Hazaribagh

Mar 23 2024, 17:58

सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को युवा नेता गौतम कुमार ने किया सम्मानित


हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राधा आवासीय कोचिंग सेंटर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सैनिक स्कूल में चयनित बच्चे को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार के हाथों राजा कुमार,आदित्य कुमार,अमित कुमार व सन्नी कुमार को मैडल व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

गौतम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमाम बच्चे व अभिभावक को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बहुत खुशी की बात है कि एक छोटे से संस्थान में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सैनिक स्कूल में दाखिला ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ।

सम्मान समारोह के बाद बच्चे ,अभिवावक व शिक्षक शिक्षिकाएं के बीच होली मिलन समारोह में एक दुसरे को अबीर लगा कर बधाई दिए।इस सम्मान व होली मिलन समारोह में स्कूल के निर्देशक सिकेन्द्र कुमार मेहता,शिक्षक में मनोज कुमार,सुनील कुमार,निशा कुमारी,स्वेता कुमारी,बबिता कुमारी ,आदर्श युवा संगठन के कमल कुमार समेत सैकड़ो बच्चे व अभिभावक मौजुद थे।

Hazaribagh

Mar 23 2024, 17:56

रक्तदान शिविर एवं चिकित्सक स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन


41 लोगों से रक्त संग्रह किया गया वहीं 100 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया

जिले के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक आरोग्यम अस्पताल के द्वारा विष्णुगढ़ के करागालो पंचायत में रक्तदान शिविर एवं जनरल फिजिशियन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का पर्यवेक्षण रवीन्द्र कुमार महतो पूर्व मुखिया द्वारा किया गया। 

स्थानीय लोगों के प्रयास से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 41 रक्त संग्रह किया गया वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 100 से भी अधिक मरीजो ने इसका लाभ लिया,वहीं जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। जांच शिविर में पैथोलॉजिकल जांच में हीमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप, हेपेटाइटिस प्रोफाइल, एचआईवी, प्रोफाइल मलेरियाएम एवं वीडीआरएल का जांच किया गया। 

मौके पर अस्पताल के निर्देशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं होता हर लोगों को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। साथ ही कहा की जांच शिविर में 100 से भी अधिक लोगो ने जांच करवाया आने वाले दिनों में और भी भव्य रूप से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Hazaribagh

Mar 23 2024, 17:55

हजारीबाग शहर के समाजसेवी मुन्ना सिंह ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।


हज़ारीबाग : शहर के हरनगंज स्थित शिवम् बैंक्वेट में शनिवार को समाजसेवी व नेता मुन्ना सिंह द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी।

मुन्ना सिंह द्वारा शनिवार दिन के चानो रोड स्थित शिवम् होटल में होली मिलन समारोह और लोक गायन आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोगो का आगमन हुआ। मौक़े पर मुन्ना सिंह और हज़ारो की संख्या में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवम् गले मिल कर रंगउत्सव का का भरपूर आनंद उठाया।

 मुन्ना सिंह ने उपस्थित लोगो को होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि फाल्गुन मास की इस होली का महत्व काफ़ी ज़्यादा है, होली भारतीय जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा है। होली का त्योहार विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। मौके पर मुन्ना सिंह के अलावा शहर के कई वरिष्ठ लोगो के साथ हजारीबाग के विभिन्न ग्राम पंचायत के सदस्य एवं हज़ारो लोग उपस्थित थे!

Hazaribagh

Mar 23 2024, 17:53

रामगढ़ के 6 भाजपा मंडलों के कार्यकताओं के बीच पहुंचे हजारीबाग लोस प्रत्याशी मनीष जायसवाल, किया परिचात्मक बैठक


हज़ारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोकसभा क्षेत्र के सभी 34 मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं संग अलग- अलग मंडलवार परिचयात्मक बैठक आयोजित कर उनसे सीधा संवाद कर रहें हैं। 

इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला भाजपा मंडल और बरलंगा भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक गोला स्थित आर. एस. सेलिब्रेशन पैलेस सभागार में, चितरपुर एवं दुलमी भाजपा मंडल का संयुक्त बैठक लारी, बुधबाजार स्थित रजरप्पा होटल सभागार में और रामगढ़ ग्रामीण व रामगढ़ नगर परिषद भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय, रामगढ़ सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए और यहां के कुल 6 भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। 

इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने आगामी चुनाव को लेकर विशेष रणनीति पर भी मंत्रणा की। सभी मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का अपने- अपने 

मंडल क्षेत्र में अभूतपूर्व स्वागत किया और पूर्ण समर्थन के साथ चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकने का भी आश्वासन दिया ।

जेसीटीटी, कुजू के होली मिलन समारोह में शामिल हुए मनीष जायसवाल, होलियाना मूड में आए नज़र। कार्यकर्ता हो जाएं तैयार, घर- घर पहुंचकर करें प्रचार ताकि तीसरी बार बनें मोदी सरकार- मनीष जायसवाल।

Hazaribagh

Mar 22 2024, 17:26

छबेलवा में होली महोत्सव धुम धाम से सम्पन्न।


हज़ारीबाग : इचाक प्रखंड के प्रकृति के गोद मे समाया छबेलवा वन में आदर्श युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें इचाक,बरकट्ठा, चलकुशा ,टाटीझरिया व दारू के लोगो ने होली का आनंद उठाया।वही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को भी सुबह रात्री तक जन्म दिन का बधाई का तांता सोशल मीडिया पर भी धुम मचाते नजर आया।होली मिलन समारोह में मोक्तमा की महिलाएं होली पर ताल व नाल पर एक से एक गीत पर समा बांधे बांधते नजर आए।

कोई खुशी से एक दुसरे को अबीर लगाए वही दूसरे तरफ जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील रजक भी होली व जन्म दिन की खुशी पर एक दुसरे को गमछा देकर सम्मानित किये।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि यह पल मेरे लिए अद्भुत व अविश्वसनीय है।

मौके पर होलिमिलन समारोह में सैकड़ो लोगो ने लुप्त उठाये।कार्यक्रम में रंजु देवी , मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा,पुर्व मुखिया मनोज मेहता,आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,कमल कुमार दास,बिक्की गिरी ,रंजीत कुमार,सिट्टू सिंह राजपुत,बोंगा पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद मेहता,पुर्व मुखिया भागवत मेहता,मुरली प्रसाद मेहता ,समाजसेवी बालेश्वर मेहता,सीपीआई नेता,निरंजन कुशवाहा, ओमकार कुशवाहा,बबलु कुशवाहा,रंजीत कुमार,गुलस्वर प्रसाद,रामावतार स्वर्णकार,पारा शिक्षक संघ के राजकुमार मेहता,मोहन राम,ननकू रजक,लक्ष्मण कुशवाहा,इत्यादि सैकड़ो लोग थे।

Hazaribagh

Mar 22 2024, 17:25

हजारीबाग यूथ विंग ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली पर्व।



  


हज़ारीबाग: होली का त्यौहार आते ही क्या खास और क्या आम हर कोई अपने तरीके से त्यौहार की खुशियों को मनाने में जुट जाता है। ऐसे में शहर के दीपूगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा फल, जूस, हॉरलिक्स, मिक्चर, बिस्कुट, दूध,कंघा, क्रीम,मिठाई, सनसिल्क शैंपू, लक्स साबुन, सर्फ,भुजिया सहित कई अन्य सामानों का वितरण कर होली का महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

 होली की गीत प्रस्तुत की गई। सभी आनंदित होकर बुजुर्गों की सेवा में समर्पित हो गए।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैली क्युएटी कमांडो विवेक तिवारी मुख्य रूप से शामिल हुए, मंच संचालन कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने किया। सभी बुजुर्गों के बीच सामान का वितरण के पश्चात अबीर गुलाल से बुजुर्गों के संग होली खेली गई।

सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर होली की बधाई देकर आशीर्वाद लिया, वही बुजुर्गों के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अपने हाथों से गुलाल लगाकर होली पर्व की आशीर्वाद दिया गया। इस मौके पर बुजुर्गों ने आत्मीयता से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी दीर्घायु हो, हमेशा सेवा का कार्य करते रहे, अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करें, हम सभी ईश्वर से यही कामना करते है।

मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा होली,दिवाली जैसे महापर्व बुजुर्गों के साथ मनाया जाता है उनके चेहरे पर खुशी की झलक ही हमारे सदस्य के लिए महत्वकांक्षी रखती है। होली त्यौहार पर यहां आने से एक अलग ही आनंद आता है। साथ ही बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इन सभी का आशीर्वाद हर त्योहारों में मिलता रहता है और इनके साथ बिताए एक-एक पल हमारे लिए बहुत ही कीमती होते हैं।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 18:33

आगामी त्यौहार होली, रामनवमी एवं ईद के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक

आगामी होली,रामनवमी ईद पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया।

आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक एवं प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों की सुझावों पर अमल करते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल सुनिश्चित कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा और त्योहारों के दौरान जुलूस के दौरान चलंत डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है,अशांति पैदा करने वालों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर विधि व्यवस्था खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।

प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक कर होली, रामनवमी व ईद के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की कोशिश की जाएगी।

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने प्रतिबंधित वस्तुओं अथवा चीजों पर कड़ी नजर रखने का की मांग सदस्यों द्वारा की गई इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई।

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू: एसपी

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इसलिए सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं करने का निर्देश दिया जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समूदाय के सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे। शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावे अपर समाहर्ता, बरही एवं सदर एसडीओ, सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 16:45

प्रमंडलीय आयुक्त ने की आगामी लोकसभा चुनाव हेतु वाहनों की आवश्यकता संबंधित बैठक, जिले में उपस्थित वाहनों की ली जानकारी।

हज़ारीबाग : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वाहनों की आवश्यकता के संबंध में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्सपोट्टा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आहूत की गई बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले जिलों में मतदान के दिन आवागमन के लिए निमित्त वाहनों की आवश्यकता एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निबंधित रामगढ़, धनबाद, चतरा, गिरिडीह हजारीबाग, कोडरमा एवं बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारियों ने अपने जिले में वर्तमान में उपस्थित विभिन्न प्रकार के कुल वाहनों की संख्या से आयुक्त को अवगत कराया।

साथ ही 2019 में कुल कितने वाहनों की उपलब्धता थी और आवागमन हेतु कितने वाहनों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया गया इसकी जानकारी आयुक्त महोदया के समक्ष साझा की गई।

बैठक के दौरान श्रीमती किस्पोट्टा ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली कि वर्तमान में कितने बस, टैक्सी, बोलेरो, स्कॉर्पियो, सवारी एवं मैजिक संग विभिन्न श्रेणी के वाहनों की उपलब्धता किन जिलों में आवश्यकतानुसार है या अधिक हैं और किन जिलों में आवश्यकता से कम है। इस दौरान गिरिडीह,धनबाद एवं चतरा के पदाधिकारी ने अवगत कराया की उनके पास वाहनों की संख्या आवश्यकता से कम है।

जिसमें श्रीमती किस्पोट्टा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जिले में आवश्यकता से अधिक वाहन हैं उनके साथ आपस में समन्वय स्थापित कर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसकी सूची आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए। जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में विचार-विमर्श के दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आई जिसका निराकरण करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, सचिव-सह-उप परिवहन आयुक्त श्री संतोष कुमार गर्ग संग हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, धनबाद एवं रामगढ़ के जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 14:27

श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार ने 34 किलोमीटर की पदयात्रा कर निकाला बाबा श्याम का निशान यात्रा

हज़ारीबाग: फागुन के महीने में बाबा श्याम की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है ऐसे तौर पर देश-विदेश से कई श्रद्धालु राजस्थान की खाटू श्याम में विराजमान प्रभु श्री श्याम की दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं इसी क्रम में हजारीबाग शहर के श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों की टोली रिंगस से 34 किलोमीटर का पदयात्रा करते हुए बाबा श्याम के दरबार में निशान चढ़ाया है।

इसके अलावा सदस्यों की टोली के द्वारा मंदिर में अपनी सेवा भी प्रदान की जा रही है फागुन के मेले में सैकड़ो की तादाद में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। साल की 12 महीने में 11 महीने रिंग्स से खाटू श्याम की दूरी महज 18 से 20 किलोमीटर रहती है परंतु मेले के दौरान 34 किलोमीटर की दूरी हो जाती है मंदिर कमेटी के द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए श्रद्धालुओं को थोड़ा तपस्या करनी पड़ती है।

हजारीबाग के श्री श्याम कीर्तन परिवार के सदस्यों ने बाबा की पूजा अर्चना के बाद मंदिर कमेटी के विशेष अनुरोध पर 16 तारीख से लगातार 21 तारीख तक अपनी सेवा प्रदान करेंगे मंदिर कमेटी ने सभी के प्रति आभार जताया है कहा है कि आप सभी की सेवा काफी सराहनीय है।

मौके पर श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने कहा कि पूरे साल बाबा श्याम का हजारीबाग में हम लोगों के द्वारा ग्यारस के दिन कीर्तन किया जाता है। सहित बाबा के कई कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।

हम सभी बहुत ही खुश हैं बाबा श्याम का दर्शन करके सती मंदिर कमेटी ने हमें जो जिम्मेदारी सौंप है हम उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रही।

Hazaribagh

Mar 21 2024, 12:44

साइबर अपराधियों द्वारा हजारीबाग उपायुक्त का फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाये जाने का मामला आया सामने

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के नाम से फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट साइबर अपराधियों द्वारा बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में उपायुक्त ने जिले के लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने की अपील की है। 

फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट में हजारीबाग उपायुक्त की तस्वीर लगायी गयी है। उपायुक्त ने कहा है कि साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कई बार साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए फर्जी एकाउंट तैयार कर लोगों से पैसे की मांग की जाती है. उन्होंने किसी नये या अनजाने नंबर से कॉल या मैसेज के माध्यम से पैसे की मांग किये जाने पर विशेष सावधानी बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का प्रयास किये जाने पर अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें।